Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSerious Accident Four Injured in Collision of Two Bikes in Saraiya

दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में महिला सहित चार घायल

सरैया के बहिलवारा एतवार बाजार के पास मंगलवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि...

दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में महिला सहित चार घायल
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 3 Sep 2024 05:06 PM
हमें फॉलो करें

सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के बहिलवारा एतवार बाजार के समीप सरैया-तुर्की मार्ग में मंगलवार शाम दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक पर सवार तीन पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 टीम ने एक बाइक सवार दोनों युवक को सीएचसी सरैया में भर्ती कराया। उधर घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन दूसरी बाइक पर सवार जख्मी दंपती को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल के गए। उधर, सरैया सीएचसी से भी दोनों घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। दोनों युवक थाना क्षेत्र के चकना निवासी रामचंद्र सहनी का पुत्र मछली व्यवसायी सुजीत कुमार (25) और दूसरा राजारामपुर गांव निवासी अशोक पासवान का पुत्र नितेश कुमार (26) है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर महिला और पुरुष सरैया बाजार से तुर्की तरफ लौट रहे थे। वहीं, तुर्की की ओर से दूसरी बाइक पर दोनों युवक घर लौट रहे थे। उसी दौरान दोनों बाइक में टक्कर हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें