मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
सदर अस्पताल में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए एनबीपीडीसीएल अलग फीडर बनाएगा। तमाम पीएचसी में भी निर्बाध आपूर्ति के लिए भी अलग इंतजाम किए जा रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को ऊर्जा व स्वास्थ्य विभाग के साथ जिले के बिजली अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई।
बैठक में इसपर तुरंत काम शुरू करने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए नया फीडर सिटी पार्क पावर सब स्टेशन से दिया जाएगा। सिटी पार्क पावर सब स्टेशन बनकर तैयार हो रहा है। इस फीडर से केवल सदर अस्पताल को बिजली आपूर्ति होगी। इसके अलावा सभी प्रखंडों के हेल्थ सेंटर व प्राथमिक हेल्थ सेंटरों के लिए अलग से ट्रांसफॉर्मर लगेगा। कई हेल्थ सेंटरों में विधिवत बिजली की आपूर्ति नहीं है। इस काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है।