मुजफ्फरपुर गोबरसही चौक पर बस में चढ़ रहे व्यक्ति की मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक को शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसकी पहचान डुमरी निवासी नवीन पासवान के रूप में हुई है। इस संबंध में तुर्की ओपी के तारसन किशुनी निवासी संजीव कुमार ने एफआईआर करायी थी। इसमें नवीन और उसके रिश्तेदार को आरोपित किया गया था। संजीव ताजपुर स्थित अपने ससुराल जाने के लिए गोबरसही चौक पर पहुंचा था।
अगली स्टोरी