ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरराजा पर दर्ज एफआईआर में जुटेगी हत्या की धारा

राजा पर दर्ज एफआईआर में जुटेगी हत्या की धारा

अहियापुर में जिंदा जलाई गई छात्रा की मौत के बाद मुख्य आरोपित राजा राय व उसके साथी मुकेश पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। थानेदार विकास कुमार राय ने बताया कि वरीय अधिकारियों से आदेश लेकर एफआईआर में...

राजा पर दर्ज एफआईआर में जुटेगी हत्या की धारा
मुजफ्फरपुर | कार्यालय संवाददाताThu, 19 Dec 2019 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अहियापुर में जिंदा जलाई गई छात्रा की मौत के बाद मुख्य आरोपित राजा राय व उसके साथी मुकेश पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। थानेदार विकास कुमार राय ने बताया कि वरीय अधिकारियों से आदेश लेकर एफआईआर में हत्या की धारा 302 जोड़ने के लिए कोर्ट में शीघ्र अर्जी दाखिल की जाएगी।  फिलहाल, दोनों आरोपित मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। जानकारों की मानें तो हत्या की धारा जुड़ने से मुख्य आरोपित को फांसी तक की सजा मिल सकती है, जबकि उम्रकैद की सजा तो तय है।
छात्रा की मां के बयान पर पुलिस ने दोनों आरोपितों पर  धारा 307 व एक अन्य धारा के तहत एफआईआर दर्ज की थी। महज दो धारा में एफआईआर होने से पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए  थे। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आधा दर्जन अन्य धाराएं जोड़ने के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें