ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरदूसरे दिन भी मिली होमगार्ड जवान को बोट चलाने की ट्रेनिंग

दूसरे दिन भी मिली होमगार्ड जवान को बोट चलाने की ट्रेनिंग

एनडीआरएफ की टीम ने जिले के नौ होमगार्ड जवानों को बुधवार को भी ट्रेनिंग दी गयी। चार दिवसीय ट्रेनिंग के दूसरे दिन नौ होमगार्ड जवानों को बाढ़ के दौरान मुसीबत में फंसे लोगों की सुरक्षा व सहायता के तरीकों...

दूसरे दिन भी मिली होमगार्ड जवान को बोट चलाने की ट्रेनिंग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 27 Jun 2018 12:07 PM
ऐप पर पढ़ें

एनडीआरएफ की टीम ने जिले के नौ होमगार्ड जवानों को बुधवार को भी सिकंदरपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी के सीढ़ीघाट पर ट्रेनिंग दी। चार दिवसीय ट्रेनिंग के दूसरे दिन नौ होमगार्ड जवानों को बाढ़ के दौरान मुसीबत में फंसे लोगों की सुरक्षा व सहायता के तरीकों के साथ बोट चलाने की तकनीकी जानकारी भी दी गयी। जवानों को सिकंदरपुर स्थित सीढ़ीघाट पर दो बोटों की सहायता से प्रैक्टिकल भी कराया जा रहा। बोट का इंजन बंद होने की स्थिति में चप्पू की सहायता से कैसे किनारे आए, इसकी जानकारी दी गई। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सह टीम कमांडेंट सतीश कुमार सिंह ने एक-एक कर होमगार्ड जवानों को बोट के बारे में जानकारी दी। उन्हें बोट के मोटर को स्टार्ट करना, तेल की स्थिति, मोटर में जलकुंभी-झाड़ी फंसने पर उसे निकालने के तरीकों से अवगत कराया गया। इसके बाद मोटर स्टार्ट करने व चलाने के बारे में भी बताया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें