ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजदयू एमएलसी से रंगदारी मांगने वाले की तलाश तेज

जदयू एमएलसी से रंगदारी मांगने वाले की तलाश तेज

जदयू एमएलसी दिनेश सिंह को धमकी देने और रंगदारी मांगने के आरोप में रविवार को सदर थानेदार ने एफआईआर दर्ज की। इसमें कॉल करने वाले मोबाइल नंबर के धारक को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी...

जदयू एमएलसी से रंगदारी मांगने वाले की तलाश तेज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 05 Apr 2020 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू एमएलसी दिनेश सिंह को धमकी देने और रंगदारी मांगने के आरोप में रविवार को सदर थानेदार ने एफआईआर दर्ज की। इसमें कॉल करने वाले मोबाइल नंबर के धारक को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। श्री सिंह वैशाली सांसद वीणा देवी के पति हैं। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से छानबीन कर रही है। आरोपित मोबाइल नंबर धारक को चिह्नित किया जा रहा है। बताया गया है कि केस के आईओ ने टेलीकम कंपनी को उक्त मोबाइल नंबर का कस्टमर एप्लाईड फॉर्म (कैफ) निकालने के लिए आवेदन भेजा है। साथ ही पुलिस की सर्विलांस सेल भी सीडीआर खंगाल रही है। फिलहाल, कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें