साहेबगंज : चौर में बच्चों से भरी वैन पलटी, एक गंभीर
साहेबगंज में शनिवार को बच्चों से भरी एक स्कूली वैन पलट गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में हिमांशु नामक सात वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य बच्चों...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 15 Feb 2025 09:31 PM

साहेबगंज, हिसं। अहियापुर चौर में शनिवार को बच्चों से भरी स्कूली वैन पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। आनन-फानन में सभी बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इसमें पूर्वी चंपारण के केसरिया थाने के मठिया निवासी राकेश पटेल का सात वर्षीय पुत्र हिमांशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं अन्य बच्चों को हल्की चोट लगी है, जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज कर छोड़ दिया गया। वैन में मठिया और बथना के करीब 16 बच्चे सवार थे। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच रही। स्कूल से आयी दूसरी वैन दुर्घटनाग्रस्त वैन को रस्सी के सहारे खींचकर ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।