सवा तीन बजे ही स्कूल बंद, प्रभारी का स्थगित किया गया वेतन
मुजफ्फरपुर में प्राथमिक विद्यालय छितरी मधुपुर के प्रभारी का वेतन रोका गया है। स्कूल के निर्धारित समय से पहले बंद होने के कारण यह कार्रवाई की गई है। डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय का औचक...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय, छितरी मधुपुर, सरैया के प्रभारी से स्पष्टीकरण के साथ ही उनका वेतन बंद किया गया है। निर्धारित समय से पहले स्कूल बंद होने को लेकर डीपीओ माध्यमिक ने यह कार्रवाई की है। डीपीओ माध्यमिक संजय कुमार ने बताया कि 19 दिसम्बर को 3.25 में इस विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में ताला बंद पाया गया।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका आयी थीं, लेकिन विद्यालय बंद होने से एक घंटा पूर्व ही चली गयी। यह भी बताया कि वे प्रतिदिन विद्यालय नहीं आती हैं, स्कूल में शिक्षक-अभिभावक बैठक नहीं कराई जाती है, मध्याह्न भोजन का मेनू चार्ट नहीं लिखवाया गया है तथा मनमाने तरीके से मध्याहन भोजन बच्चों को कराया जाता हैं। छात्रों से ही विद्यालय की साफ-सफाई कराई जाती है और विद्यालय में उपलब्ध शौचालय में बच्चों को जाने की अनुमति नहीं दी जाती है। विद्यालय अनुश्रवण के क्रम में बाथरूम में ताला बंद पाया गया। इन सभी बिन्दुओं पर प्रभारी से साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटा के अंदर कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने तथा उसकी समीक्षा होने तक निरीक्षण तिथि का वेतन स्थगित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।