ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरट्रैक दोहरीकरण से एक घंटे 10 मिनट पहले पहुंचेगी सप्तक्रांति

ट्रैक दोहरीकरण से एक घंटे 10 मिनट पहले पहुंचेगी सप्तक्रांति

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे ने एक अक्टूबर से स्टेशनों के बीच के मार्जिन टाइम...

ट्रैक दोहरीकरण से एक घंटे 10 मिनट पहले पहुंचेगी सप्तक्रांति
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 30 Sep 2022 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।

रेलवे ने एक अक्टूबर से स्टेशनों के बीच के मार्जिन टाइम को कम कर दिया है। इसकी वजह से दिल्ली से मुजफ्फरपुर आने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट पहले मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच जाएगी। हालांकि, इसके आनंद विहार से खुलने के समय में तब्दीली नहीं की गई है।

इसी तरह 11123 ग्वालियर-बरौनी के समय में भी बदलाव किया गया है। पहले यह ट्रेन 9:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचती थी, जो अब पांच मिनट पहले 9:15 में पहुंच जाएगी और 9:20 में खुल जाएगी। 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस भी पांच मिनट पहले 5:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और 5:25 में खुल जाएगी। 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस जो कटिहार से अमृतसर जाती है, सुबह 5:20 की जगह 5:15 में आकर 5:25 बजे रवाना होगी।

स्वतंत्रता सेनानी भी 22 मिनट पहले पहुंचेगी :

12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता एक्सप्रेस 22 मिनट पहले मुजफ्फरपुर पहुंच जाएगी। पहले इस ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने का समय दोपहर 03:25 था, जो अब 3:03 मिनट हो गया है। वहीं 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस अब यहां से दो मिनट पहले खुल जाएगी। पहले यह ट्रेन रात 11:07 बजे खुलती थी, अब 11:05 में खुलेगी। 14007 रक्सौल-आनंद विहार 10 मिनट पहले सुबह 3:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंच जाएगी। वहीं, 14008 आनंद विहार-रक्सौल पहले शाम 5:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचती थी, जो अब 5:35 बजे पहुंचेगी। बनारस से दरभंगा तक चलने वाली 15552 अंत्योदय एक्सप्रेस शाम 4:50 की जगह 4:45 में मुजफ्फरपुर पहुंच कर 4:50 में खुलेगी। 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस शाम 3:55 की जगह 3:30 बजे मुजफ्फरपुर आएगी और 3:35 बजे खुल जाएगी।

दोहरीकरण से बढ़ी रफ्तार :

सोनपुर मंडल के मोतीपुर से वाल्मीकि नगर तक रेललाइन के दोहरीकरण का काम करीब 85 फीसदी पूरा हो गया है। वहीं, हाजीपुर-बछवारा रेललाइन का दोहरीकरण का काम भी पूरा हो गया है। इससे ट्रेनों के ट्रैफिक को कम करने में सफलता मिली है। इस कारण ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ गई है।

इंटरसिटी व पैसेंजर के समय में भी बदलाव:

05266 पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा तक जाने वाली पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू के समय में भी बदलाव हुआ है। यह ट्रेन दोपहर 1:52 में मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचकर 2:40 बजे यहां से खुलती थी। अब ट्रेन 2:35 बजे सीतामढ़ी के लिए खुल जाएगी। 15516 पाटलिपुत्र-रक्सौल एक्स जो शाम 6:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचकर शाम 7:19 में सीतामढ़ी के लिए खुलती थी। अब शाम 5:10 में मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और 5:25 बजे सीतामढ़ी के लिए खुल जाएगी। 15550 पाटलिपुत्र-जयनगर इंटरसिटी 5:47 की जगह 5:30 बजे मुजफ्फरपुर आएगी और 5:35 बजे यहां से समस्तीपुर के लिए खुल जाएगी। 15202 पाटलिपुत्र इंटरसिटी सुबह 8:40 की जगह 8:30 बजे मुजफ्फरपुर आकर 8:55 की जगह 8:45 बजे यहां से खुलेगी। 05260 नरकटियागंज से चलकर सुबह 6:25 की जगह अब 6:55 में मुजफ्फरपुर आएगी। 05288 रक्सौल से चलकर 10:20 की जगह सुबह 9:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें