आनंद विहार से सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार को अपने तय समय से पांच घंटे देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची। यात्रियों ने बताया कि कई छोटे स्टेशनों पर ट्रेन रोक दी जा रही थी। इस कारण यात्रियों ने कई जगह हंगामा भी किया। यात्रियों के अनुसार, ट्रेन अपने समय से आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई थी। गोरखपुर पहुंचते चार घंटे से अधिक विलंब हो गया। गोरखपुर में ट्रेन को सुबह 3:55 बजे पहुंचना था, लेकिन सुबह 8:20 बजे पहुंची। वहीं से ट्रेन विलंब होने लगी।
अगली स्टोरी