ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकोरोना जांच के लिए 32 के लिए सैंपल

कोरोना जांच के लिए 32 के लिए सैंपल

सदर अस्पताल के कंट्रोल रूम की ओर से बुधवार को 32 लोगों के सैंपल लिए गए। नौ सैंपल मेडिकल टीम ने ऑनस्पॉट जाकर लिए जबकि शेष सैंपल सदर अस्पताल में लिए...

कोरोना जांच के लिए 32 के लिए सैंपल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 29 Apr 2020 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल के कंट्रोल रूम की ओर से बुधवार को 32 लोगों के सैंपल लिए गए। नौ सैंपल मेडिकल टीम ने ऑनस्पॉट जाकर लिए जबकि शेष सैंपल सदर अस्पताल में लिए गए। सदर अस्पताल से एक दिन पहले भेजे गए 52 सैंपल में से दस की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इससे पूर्व के भी दो सैंपल की भी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अबतक सदर अस्पताल से 165 सैंपल भेजे गए हैं, जिसमें 133 की रिपोर्ट निगेटिव है। बुधवार को अस्पताल में 169 की फ्लू स्क्रीनिंग हुई। कंट्रोल रूम के मेडिकल अधिकारी डॉ. सीके दास ने बताया कि अबतक भेजे गए सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है। स्क्रीनिंग चल रही है। कोई भर्ती नहीं है। मेडिकल में नहीं लिया गया सैंपल एसकेएमसीएच में लैब जांच के लिए कोई सैंपल नहीं लिया गया। एक दिन पहले भेजे गए नौ सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अबतक एसकेएमसीएच में जिले से 289 सैंपल लिए गए हैं। सबकी रिपोर्ट निगेटिव है। इसमें वे सैंपल भी शामिल हैं, जिनकी आरएमआरआई की लैब में जांच हुई। इसकी रिपोर्ट अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 61 लोगों की स्क्रीनिंग हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें