Samastipur Division Shines with 12 Railway Week Awards Including Best Health Unit मुजफ्फरपुर रेल अस्पताल को बेस्ट हेल्थ यूनिट शील्ड मिला, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSamastipur Division Shines with 12 Railway Week Awards Including Best Health Unit

मुजफ्फरपुर रेल अस्पताल को बेस्ट हेल्थ यूनिट शील्ड मिला

मुजफ्फरपुर में 69वें रेलवे वीक अवार्ड के तहत समस्तीपुर रेल मंडल ने 12 दक्षता शील्ड जीते। इमली रोड स्थित रेल अस्पताल को बेस्ट हेल्थ यूनिट शील्ड प्राप्त हुआ। अन्य पुरस्कारों में बेस्ट वर्कशॉप, बेस्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 March 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर रेल अस्पताल को बेस्ट हेल्थ यूनिट शील्ड मिला

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूमरे ने 69वें रेलवे वीक अवार्ड के तहत इमली रोड स्थित रेल अस्पताल को बेस्ट हेल्थ यूनिट शील्ड से नवाजा है। इसके अलावा समस्तीपुर रेल मंडल को बेस्ट वर्कशॉप, बेस्ट रनिंग रूम और बेस्ट टिकट चेकिंग दक्षता शील्ड मिला है। वहीं बेस्ट लेवल क्रॉसिंग व आरओबी/आरयूबी सेफ्टी वर्क्स शील्ड के लिए सोनपुर और समस्तीपुर को संयुक्त रूप से शील्ड मिला है। जबकि, बेस्ट लोको क्रू लॉबी शील्ड सहरसा क्रू लॉबी को मिला है। वहीं ट्रैक मशीन शील्ड, कॉलोनी केयर शील्ड, टर्मिनल दक्षता शील्ड, पब्लिक रिलेशन्स डिपार्टमेंट (जनसम्पर्क विभाग) शील्ड व पब्लिक ग्रीवांस रेड्रेसिंग (रेल मदद) दक्षता शील्ड भी समस्तीपुर मंडल को मिला। मीडियम स्टेशनों में क्लीनलिनेस दक्षता शील्ड रक्सौल को मिला।

समस्तीपुर मंडल को 12 दक्षता शील्ड मिले :

हर वर्ष रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों के मध्य उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए विभिन्न दक्षता शील्ड प्रदान किए जाते हैं। समस्तीपुर मंडल द्वारा 12 दक्षता शील्ड प्राप्त किए जाने पर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है। कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट कार्य निष्पादन का परिणाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें