ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअयोग्य कर्मियों की वेतन वृद्धि, 80 लाख का लगा चूना

अयोग्य कर्मियों की वेतन वृद्धि, 80 लाख का लगा चूना

नगर निगम में अयोग्य कर्मियों के वेतन में वृद्धि कर दी गई है। इससे सरकार को 80 लाख 76 हजार 393 रुपये का चूना लगा है। यह खुलासा पीएजी की रिपोर्ट से हुआ है। वर्ष 2016 में ऑडिट के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी गई।...

अयोग्य कर्मियों की वेतन वृद्धि, 80 लाख का लगा चूना
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 26 Jul 2017 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम में अयोग्य कर्मियों के वेतन में वृद्धि कर दी गई है। इससे सरकार को 80 लाख 76 हजार 393 रुपये का चूना लगा है। यह खुलासा पीएजी की रिपोर्ट से हुआ है। वर्ष 2016 में ऑडिट के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी गई। इस साल भी पीएजी ने इतनी मोटी रकम की वसूली की अनुशंसा की है। निगम की नई सरकार ने जब फाइलों को खंगालना शुरू किया तो यह रिपोर्ट सामने आई है। इसको लेकर नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है। पीएजी ने 32 कर्मियों के बढ़े वेतन पर सवाल उठाया है। हालांकि, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन इसकी जांच करने का आदेश संबंधित शाखा को दे चुके हैं। लेकिन, अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। पीएजी की रिपोर्ट के अनुसार 32 वैसे कर्मियों को कई वर्षों से वेतन वृद्धि का लाभ मिल रहा है जिन्होंने हिन्दी टंकण की परीक्षा पास नहीं की। बिहार सरकार के नियमानुसार वेतन वृद्धि के लिए परीक्षा पास करना अनिवार्य है। हालांकि, संबंधित शाखा का दावा है कि इसमें से करीब एक दर्जन कर्मी परीक्षा पास कर चुके हैं। लेकिन, ऑडिट रिपोर्ट में साफ लिखा है कि ये सभी बिना परीक्षा पास किए ही पिछले कई वर्ष से वेतन वृद्धि का लाभ ले रहे हैं। अगर इन कर्मियों ने परीक्षा पास की है तो उन्हें उसी वर्ष से इसका लाभ मिलना चाहिए था। वहीं, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि मामले की जांच के लिए संबंधित शाखा को कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें