ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसकरा से महिला समिति अध्यक्ष का पुत्र अगवा

सकरा से महिला समिति अध्यक्ष का पुत्र अगवा

पैसे के लेन-देन के विवाद में सकरा फरीदपुर गांव से पांच वर्षीय बालक को अगवा करने का आरोप लगाया गया है। अगवा बालक रौशन कुमार महिला समिति की सकरा अध्यक्ष जूली देवी का पुत्र है। रविवार को जूली देवी ने...

सकरा से महिला समिति अध्यक्ष का पुत्र अगवा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 09 Jul 2017 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

पैसे के लेन-देन के विवाद में सकरा फरीदपुर गांव से पांच वर्षीय बालक को अगवा करने का आरोप लगाया गया है। अगवा बालक रौशन कुमार महिला समिति की सकरा अध्यक्ष जूली देवी का पुत्र है। रविवार को जूली देवी ने सकरा थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें मुरौल प्रखंड के मोहनपुर मीरापुर गांव के पिता-पुत्र समेत अन्य को आरोपित बनाया गया है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना सात जुलाई की शाम की बतायी गयी है। आवेदन के आधार पर छानबीन चल रही है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जूली देवी ने आरोप लगाया कि मोहनपुर मीरापुर के अभय शर्मा ने जमीन रजिस्ट्री कराने का बहाना बनाकर एक लाख तीस हजार रुपये लिया था। काफी समय बीतने के बाद जब जमीन रजिस्ट्री करने में टाल-मटोल करने लगा तो रुपये वापस लौटाने को कहा। रुपये लेने आरोपित के घर गयी, तब उसके भाई व पिता ने गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी थी। सात जुलाई को पुत्र रौशन कुमार प्रखंड परिसर में खेल रहा था। उस दौरान अभय शर्मा, उसका भाई बबलू व पिता गणेश शर्मा अपने सहयोगी के साथ मिलकर पुत्र का अपहरण कर लिया। इधर, आरोपित अभय शर्मा उर्फ अभिषेक शर्मा ने कहा कि जूली देवी उससे दुश्मनी निकाल रही है। पहले भी उसके खिलाफ एसएसपी व डीआइजी को आवेदन देकर शिकायत की गई थी। एसडीओ कोर्ट में भी मामला लंबित है। साजिश के तहत पुत्र के अपहरण का झूठा आरोप लगा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें