ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर97.4 फीसदी अंक के साथ रियांक बने 10वीं के जिला टॉपर

97.4 फीसदी अंक के साथ रियांक बने 10वीं के जिला टॉपर

आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में जिले के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। शुक्रवार को बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में शत-प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। जिले में आईसीएसई बोर्ड...

97.4 फीसदी अंक के साथ रियांक बने 10वीं के जिला टॉपर
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता​Sat, 11 Jul 2020 11:01 AM
ऐप पर पढ़ें

आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में जिले के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। शुक्रवार को बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में शत-प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। जिले में आईसीएसई बोर्ड स्कूल नॉर्थ प्वाइंट के बच्चों में रिजल्ट को लेकर खासा उत्साह रहा। दसवीं बोर्ड में 97.47 फीसदी अंक के साथ रियांक राज टॉपर रहे वहीं 12वीं बोर्ड में साइंस में सुरभि सिन्हा ने अपना परचम लहराया। 12वी बोर्ड के कॉमर्स में कोमल कुमारी टॉपर रहीं। विभिन्न विषयों में 100 अंक लाकर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।​
 दसवीं में टॉपर बच्चों ने विभिन्न विषयों में 100 फ़ीसदी तक अंक लाये हैं। दसवीं में पहले नंबर पर 97.4 फीसदी अंक के साथ छात्र रियांक राज रहे वहीं दूसरे नंबर पर 97.2 फीसदी अंक के साथ शालनी कुमारी रही। तीसरे नंबर पर 97 फ़ीसदी के साथ संकल्प कुमार रहे, वहीं चौथे नंबर पर 97 फीसद अंक के साथ हैं। पांचवे स्थान पर उज्जवल प्रकाश 95.6 फीसदी अंक के साथ रहे । इसके बाद साक्षी छठे नंबर पर 95.4 अंक के साथ, सातवें नंबर पर आयुष कुमार ठाकुर 95.4, आठवें नंबर पर अस्मि आर्य 95.2, 94.4 अंक के साथ नौवें नंबर पर राज आर्यन और दसवें नंबर पर 94 अंक के साथ सौम्य संजय रहे। 10वी में जिले के कुल 169 बच्चें शामिल हुए थे। ​

12वीं में ये रहे टॉपर बच्चे ​
12वीं में साइंस में सुरभि  सिन्हा ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं संजीदा नाहिद ने दूसरा और मुज्तबा मकबूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है । कॉमर्स संकाय में कोमल कुमारी ने पहला, नाज खान ने दूसरा और महजबीन फातिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। दसवीं बोर्ड के विषयों में अधिकतम विषय में 100 अंक बच्चों को मिले। गणित में अधिकतम 100 अंक, विज्ञान में अधिकतम 99 अंक, समाजशास्त्र में अधिकतम 100 अंक, अर्थशास्त्र में अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए हैं ।​

विभिन्न टॉपर छात्रों के अंक प्रतिशत​
90% से 100% के बीच 30 छात्र  रहे  ​
80 फीसदी से 90 फीसदी के बीच 40 छात्र  ​
70 फीसदी से 80 फीसदी के बीच 55 छात्र रहे ​
 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या सर्वाधिक  ​

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें