ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरगिरफ्तारी के दौरान नियमों की हो रही अनदेखी: मंच

गिरफ्तारी के दौरान नियमों की हो रही अनदेखी: मंच

गिरफ्तारी के दौरान नियमों की हो रही अनदेखी: मंच

गिरफ्तारी के दौरान नियमों की हो रही अनदेखी: मंच
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 27 Jun 2020 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जनहित मंच की ओर से शनिवार को कोर्ट परिसर स्थित बार लाइब्रेरी हॉल में मानवाधिकार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस गिरफ्तारी के दौरान नियमों को लेकर कोताही बरत रही है। गिरफ्तारी के दौरान वीडियोग्राफी होनी चाहिए। इसकी फौरन सूचना गिरफ्तार होने वाले आरोपितों के परिजनों को दी जानी चाहिए। गिरफ्तारी के कई दिनों के बाद आरोपित को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस दौरान आरोपितों व उनके परिजनों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच के सचिव अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने कहा कि हाल में ही गिरफ्तार किए गए आरोपितों व उनके परिजन से बातचीत की गई। मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के दौरान मानकों का पालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इन सभी मामले को लेकर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की गई है। मौके पर अधिवक्ता मो. दाउद, सरोज कुमार, संजीव कुमार सुमन, प्रियंका कुमारी, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार सिंह व आजाद नित्यानंद आदि ने अपनी बातें रखीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें