ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनामांकन कार्य विलंब से शुरू होने पर हंगामा

नामांकन कार्य विलंब से शुरू होने पर हंगामा

प्रखंड में प्राथमिक दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति के चुनाव के लिए नामांकन कार्य सोमवार को प्रखंड बीसीओ व नाजिर के अनुपस्थित रहने के चलते शुरू नहीं हो सका। नामांकन कार्य दोपहर तक बाधित रहने से आक्रोशित...

नामांकन कार्य विलंब से शुरू होने पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 22 Oct 2018 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड में प्राथमिक दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति के चुनाव के लिए नामांकन कार्य सोमवार को प्रखंड बीसीओ व नाजिर के अनुपस्थित रहने के चलते शुरू नहीं हो सका। नामांकन कार्य दोपहर तक बाधित रहने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। करीब एक बजे बीसीओ व नाजिर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने नाजिर का घेराव कर हंगामा किया। प्रखंड की बसंतपुर बखरी पंचायत के द्वारिकपुर समिति और सादिकपुर मुरौल पंचायत के प्राथमिक दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति के अध्यक्ष व कार्यकारिणी समिति के चुनाव को लेकर नामांकन निर्धारित था। नामांकन करने के लिए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे लेकिन बीसीओ व नाजिर के कक्ष में दोपहर के एक बजे तक ताला लटका था। ग्रामीण संतोष कुमार,सुमन कुमार, अरुण कुमार , ललन प्रसाद ने बताया कि दोपहर तक कक्ष से बीसीओ व नाजिर अनुपस्थित थे व ताला लटका रहा तब लोगों ने हंगामा किया। मुरौल बीसीओ अरुण कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी को समिति से रसीद कटाना चाहिए था लेकिन कुछ लोग समिति के बजाय प्रखंड कार्यालय से रसीद लेने के इंतजार में थे। बैंक कार्य के चलते कार्यालय पहुचने में विलंब हुआ है।प्रखंड में सादिकपुर मुरौल समिति से भोला राय और बिशनपुर बखरी समिति से रविंद्र ठाकुर ने अध्यक्ष पद के लिए एक-एक नामांकन दाखिल किया । वहीं कार्यकारिणी समिति के लिए सात-सात नामांकन दाखिल किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें