रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाते पकड़े जाने पर जाना होगा जेल
आरपीएफ मुख्यालय ने रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती करने का निर्देश दिया है। बीते सप्ताह प्रयागराज में एक यू-ट्यूबर को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे मामलों की समीक्षा में पाया गया कि...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यात्री सुरक्षा व संरक्षित रेल परिचालन के मद्देनजर आरपीएफ मुख्यालय ने ट्रैक पर रील्स बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती करने का निर्देश आरपीएफ को दिया है। रेल लाइन की निगरानी बढ़ाने के साथ रील्स आदि बनाने के दौरान ट्रैक से छोड़छाड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनको जेल भेजने को कहा है।
बीते सप्ताह आरपीएफ ने रील्स बनाने के लिए रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करने वाले यू-ट्यूबर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरपीएफ मुख्यालय ने ऐसे मामलों की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि इन दिनों ट्रेन, रेलवे ट्रैक, फूट ओवर ब्रिज (एफओबी), प्लेटफॉर्म, जंक्शन और स्टेशन पर रील्स बनाने का चलन बढ़ा है। यही नहीं, कई तरह की गैर कानूनी गतिविधियां और ट्रैक से छेड़छाड़ से संबंधित रील्स को चिह्नित भी किया गया। समीक्षा में बताया गया कि ऐसे लोगों की गतिविधियां यात्री सुरक्षा व संरक्षित रेल परिचालन दोनों के लिए एक बड़ा खतरा पैदा करती हैं। इससे जान-माल का नुकसान भी हो सकता है। मुख्यालय ने इससे सख्ती से निबटने का आदेश दिया है। साथ ही ट्रेन या रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करने वाले यू-ट्यूबर को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। वहीं, पूर्व मध्ये रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे यू-ट्यूबर ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हों। रेलवे सुरक्षा और संरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।