फर्जी टिकट बरामद, गिरोह के चार धराए
कार्रवाई : - मुजफ्फरपुर जंक्शन के यूटीएस काउंटर पर कार्रवाई, हुई गुत्थम-गुत्थी - छेड़छाड़ कर
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जेनरल टिकट से टेंपरिंग (छेड़छाड़) कर यात्रियों से बेचने वाले गिरोह के खिलाफ मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने सोमवार की सुबह कार्रवाई की है। यूटीएस हॉल और काउंटर से चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 से अधिक असली और टेंपरिंग किये हुए जेनरल टिकट बरामद किए।
शातिरों की निशानदेही पर पटना स्टेशन रोड के एक होटल में छापेमारी कर देश के सभी प्रमुख स्टेशनों के नाम वाली 140 माइक्रो मुहर और दो हजार रुपये कैश भी जब्त किये। फिलहाल सभी से आरपीएफ पोस्ट पर पूछताछ की जा रही है। इसकी पुष्टि सोनपुर रेलमंडल के आरपीएफ कमांडेंट अमिताभ ने की है। बताया कि ये मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर और बरौनी स्टेशन पर फर्जीवाड़ा करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।