Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRPF Assists Disabled Man in Muzaffarpur Train Station

बीमार को ट्रेन से आरपीएफ ने उतारा

मुजफ्फरपुर के जंक्शन पर आरपीएफ ने एक पैरों से लाचार व्यक्ति को ट्रेन से उतारने में मदद की। व्यक्ति, जो आर्थिक रूप से कमजोर है, को व्हील चेयर की सहायता से प्लेटफॉर्म से सर्कुलेटिंग एरिया तक लाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 13 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
बीमार को ट्रेन से आरपीएफ ने उतारा

मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गुरुवार की सुबह 13226 इंटरसिटी से पैर से लाचार व्यक्ति को आरपीएफ ने व्हील चेयर की मदद से ट्रेन से उतारा। फिर वहां से जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचाया, जहां से उनके परिजन निजी गाड़ी से घर ले गए। बीमार अशर्फी साह ने बताया कि वह मीनापुर के नेऊरा का रहने वाला है। आर्थिक रूप से कमजोर हैं। परिजन किसी तरह पटना में इलाज कराकर ट्रेन से मुजफ्फरपुर लाए। यहां उतरने में परेशानी हो रही थी। प्लेटफॉर्म पर तैनात दारोगा सुष्मिता कुमारी और सिपाही रितेश कुमार से सहायता मांगी। दोनों ने व्हील चेयर उपलब्ध कराया। साथ ही उनको ट्रेन की बोगी से भी उतारा। इससे वह सहजता से ट्रेन से उतर गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें