नेपाल की महिला से स्टेशन पर मोबाइल छीना, गिरफ्तार
भगवानपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने एक मोबाइल छिनतई के आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान अमित सहनी के रूप में हुई है, जिसने नेपाल निवासी बेबी कुमारी का मोबाइल छीना था। महिला ने जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई थी।...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भगवानपुर स्टेशन पर मंगलवार को 13211 जोगबनी-दानापुर इंटीसिटी की यात्री नेपाल निवासी बेबी कुमारी का मोबाइल छितनई कर भाग रहे शातिर को आरपीएफ ने पकड़ा। उसकी पहचान कुढ़नी थाना के माधोपुर चिकनी के अमित सहनी के रूप में हुई है। इसे लेकर नेपाल के मोरंग जिला के पथरी प्रहरी चौकी थाना क्षेत्र के पथरी निवासी बेबी कुमारी ने जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई है। वह जोगबनी से पटना के लिए ट्रेन में सफर कर रही थी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि भगवानपुर रेलखंड पर औचक तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान महिला बेबी कुमार ने मोबाइल छिनतई को लेकर शोर मचाया। जिसके बाद आरपीएफ की टीम शातिर को खदेड़कर दबोच लिया। उसके पास से महिला का मोबाइल भी बरामद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।