पैसेंजर ट्रेन से कूद कर भाग रहा मोबाइल चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में, एक मोबाइल चोर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। आरोपी राकेश कुमार ने सीवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन से कूद कर भागने की कोशिश की थी। उसके पास से 45 हजार रुपये का मोबाइल बरामद हुआ। उसने एक...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता सीवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन (15522) से कूद कर भाग रहे मोबाइल चोर को आरपीएफ ने खदेड़ कर जंक्शन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग स्थल के पास से गिरफ्तार किया। यह घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई। आरोपित राकेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार जिले के करजा इलाके का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से 45 हजार कीमत का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के मुताबिक पूछताछ में शातिर ने एक पैसेंजर का मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकारी की। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।