रोटरी क्लब ने मदर टेरेसा विद्यापीठ के शिक्षकों को किया सम्मानित
मुजफ्फरपुर में रोटरी क्लब ने मदर टेरेसा विद्यापीठ के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि यह दिन गुरुजनों के सम्मान के लिए मनाया जाता है। कई शिक्षकों को इस...

मुजफ्फरपुर। रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से गुरुवार को मदर टेरेसा विद्यापीठ के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पूरे विश्व में शिक्षक दिवस को एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि यह दिन गुरुजनों के सम्मान को समर्पित है। क्लब की ओर से स्कूल के निदेशक सतीश झा, रमन रोशन, आलोक राय, समृता, रामबाबू गिरी, रजत रंजन, रोशन कुमार झा, राजीव कुमार, प्रिंस राज, क्लिंटन शार्प, अनुराग प्रियदर्शी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय चाचान, रोटेरियन गर्गी श्रीवास्तव, डॉ. पीके राय, राकेश चाचान, बीएल लोहरी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




