फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हथियार भिड़ाकर मोबाइल छीना
सरैया में एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर आदित्य कुमार से बदमाशों ने हथियार के बल पर मोबाइल छीन लिया। घटना रविवार को जैतपुर थाना क्षेत्र में बिसरपट्टी चौक के पास हुई। बदमाशों ने आदित्य की बाइक को ओवरटेक कर...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के बिसरपट्टी चौक के पास रविवार को बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर आदित्य कुमार से हथियार भिड़ाकर मोबाइल छीन लिया। आदित्य कुमार सरैया बाजार में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को बताया कि रविवार को वे बाइक से जैतपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा किया और बिसरपट्टी चौक के पास उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। हथियार भिड़ाकर मोबाइल छीन लिया। आसपास के लोगों को जुटते देख बदमाश फरार हो गए। सूचना पर जैतपुर थाना प्रभारी रजनीकांत पटेल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
थानेदार ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




