
दवा दुकान से लूट के विरोध पर थाने का घेराव
संक्षेप: सरैया में एक दवा दुकान से डेढ़ लाख रुपये की लूट के विरोध में व्यवसायी संघ ने थाने का घेराव किया। लूट के समय छह हथियारबंद बदमाश दुकान पर पहुंचे थे। व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस ने बदमाशों को रोकने...
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाजार स्थित एक दवा दुकान से शनिवार की रात डेढ़ लाख रुपये की लूट के विरोध पर रविवार को व्यवसायी संघ ने थाने का घेराव किया। व्यवसायियों ने प्रतिवाद मार्च निकालकर थाना पर प्रदर्शन किया। दवा व्यवसायी विजय कुमार शाही ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे दो बाइक से छह हथियारबंद बदमाश दुकान पर पहुंचे। चार लुटेरे पिस्तौल लेकर अंदर घुसे और गोली मारने की धमकी देते हुए कैश काउंटर से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। उन्होंने बताया कि थानेदार सुभाष मुखिया और पुलिस बल के सामने से बदमाश भागे हैं। व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की।
प्रदर्शन के बाद व्यवसायी संघ का प्रतिनिधिमंडल थानेदार से बात की। इस दौरान संघ ने पिकअप चालक राजकुमार राय के हत्यारों की गिरफ्तारी करने, ढाई महीने पहले एक किराना दुकान में लूटकांड का खुलासा करने की मांग की। थानेदार ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मौके पर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शशिकांत साह, सचिव नन्हक साह आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




