रोड रेज में स्कूटी शो-रूम में घुसकर संचालक से मारपीट
मुजफ्फरपुर में जीरोमाइल गोलंबर चौक पर रोड रेज के बाद व्यवसायी विभव रंजन शर्मा की पिटाई की गई। युवकों ने उनके शो-रूम में घुसकर हमला किया और सोने की चेन तथा आठ हजार रुपये कैश चुरा लिया। विभव ने अहियापुर...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जीरोमाइल गोलंबर चौक पर रोड रेज में दुर्घटना के बाद स्कूटी के शो-रूम में घुसकर व्यवसायी विभव रंजन शर्मा की दर्जन भर युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। गले से सोने की चेन व काउंटर से आठ हजार रुपये कैश निकाल लेने का भी आरोप लगाया है।
अहियापुर के आदर्श नगर मोहल्ला निवासी विभव रंजन शर्मा ने पुलिस को बताया है कि जीरोमाइल चौक के पास उनकी स्कूटी का शोरूम है। वह अपनी स्कूटी से स्टाफ मुकेश कुमार महतो के साथ शो-रूम पर जा रहे थे। इसी दौरान गोलंबर के पास तेजी व लापरवाही से स्कूटी चलाते हुए 20-22 साल के दो युवक आए और सामने से ठोक दिया। इससे विभव रंजन की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर हुए विवाद के बाद विभव अपने शो-रूम पर चले गए। दोनों युवकों ने कॉल कर अपने 15 साथियों को बुला लिया। इसके बाद सभी शो-रूम में घुस गए और संचालक को ऑफिस से खींचकर मारना पीटना शुरू कर दिया। अहियापुर थानेदार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।