राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर आगामी 12 अक्टूबर को पटना में रालोसपा की ओर से होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैरिया में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रभु कुशवाहा ने कहा कि लोहिया की पुण्यतिथि में सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल करने में पार्टी के सभी कार्यकर्ता जुट गए हैं। बैठक में मुशहरी के विपिन कुमार कुशवाहा व मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता युवराज विनित ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर रामबाबू सिंह, उपेंद्र सिंह, रामाशंकर सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी