RJD Organizes Kushwaha Honor Ceremony in Meinapur Highlights Community Participation राजद के शासनकाल में कुशवाहा समाज से थे 11 मंत्री : विधायक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRJD Organizes Kushwaha Honor Ceremony in Meinapur Highlights Community Participation

राजद के शासनकाल में कुशवाहा समाज से थे 11 मंत्री : विधायक

मीनापुर में राजद ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें विधायक मुन्ना यादव ने सभी को सम्मान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में महागठबंधन ने कुशवाहा समाज के लिए सात सीटों पर उम्मीदवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 10 Aug 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
राजद के शासनकाल में कुशवाहा समाज से थे 11 मंत्री : विधायक

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के नेउरा स्थित एक सभा भवन में रविवार को राजद ने कुशवाहा सम्मान समारोह आयोजित किया। में मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी को सम्मान दिया। किसी को कभी फंसाने का काम नहीं किया। कहा कि राजद के शासनकाल में 11 मंत्री अकेले कुशवाहा समाज के थे। आज यह समाज हासिय पर है। बताया कि गत लोगसभा चुनाव में महागठबंधन ने इस समाज को सात सीटों पर उम्मीदवार बनाया था। समारोह में वक्ताओं ने स्व. जगदेव बाबू को याद करते हुए कहा कि वंचित समाज के लिए संघर्ष करते हुए वह शहीद हो गए।

कहा कि पिछले पांच वर्षों में मीनापुर में जो काम हुआ उसमें सभी की सहभागिता शामिल रही। विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया गया। सच्चिदानंद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई सभा में प्रिंस कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, नितेश कुशवाहा, सुरेश राय, सुभाष कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा ने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।