मड़वन में ईद पर राजद ने बांटा राहत पैकेट
मड़वन प्रखंड की भटौना पंचायत के वार्ड 09 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं गोपालपुर आंगनबाड़ी केन्द्र के क्वारंटाइन सेंटर पर राजद के प्रदेश महासचिव मो. इसराईल मंसूरी के सौजन्य से ईद पर राहत पैकेट के साथ...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 25 May 2020 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें
मड़वन प्रखंड की भटौना पंचायत के वार्ड 09 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं गोपालपुर आंगनबाड़ी केन्द्र के क्वारंटाइन सेंटर पर राजद के प्रदेश महासचिव मो. इसराईल मंसूरी के सौजन्य से ईद पर राहत पैकेट के साथ साबुन मास्क आदि का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी प्रवासी मजदूरों को कहा कि आपकी सतर्कता ही परिवार की सेवा है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बाली सहनी, रघुनाथ सहनी, अर्जुन सहनी, मो. समीर उर्फ बबलू, मुखिया गगनदेव कुमार, उप मुखिया शिवपूजन सहनी, करण कुमार, मो. अजहर, दिनेश महतो, दिगविजय सिंह, सूरज राम व सुरेश सिंह आदि भी थे।
