ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपीने लायक बनेगा बूढ़ी गंडक का पानी, 25 गांवों में होगी आपूर्ति

पीने लायक बनेगा बूढ़ी गंडक का पानी, 25 गांवों में होगी आपूर्ति

बूढ़ी गंडक का पानी अब पीने लायक बनाया जाएगा। इसके लिए नदी के पानी को पाइप लाइन से मुरौल के महम्मदपुर लेकर जाकर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ किया जाएगा। वहां इसे पीने योग्य बनाने के बाद मुशहरी व...

पीने लायक बनेगा बूढ़ी गंडक का पानी, 25 गांवों में होगी आपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 09 Sep 2017 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बूढ़ी गंडक का पानी अब पीने लायक बनाया जाएगा। इसके लिए नदी के पानी को पाइप लाइन से मुरौल के महम्मदपुर लेकर जाकर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ किया जाएगा। वहां इसे पीने योग्य बनाने के बाद मुशहरी व मुरौल की सात पंचायतों में आपूर्ति होगी। पीएचईडी विभाग ने इसका डीपीआर तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है जिसे इस माह के अंत तक मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। मल्टी विलेज वाटर सप्लाई स्कीम के तहत बूढ़ी गंडक के पानी को पीने योग्य बनाने की योजना तैयार की गई है। इस योजना से मुशहरी व मुरौल प्रखंड की सात पंचायत के 25 गांव को पीने का पानी मिल सकेगा। जिन पंचायतों में बूढ़ी गंडक का पानी पीने योग्य बनाकर आपूर्ति की जाएगी, उनमें बैकटपुर, महमदपुर बादल, पिलखी गजपती, विद्याझांप, मीरापुर, सादिकपुर व हरसिंहपुर लौटन शामिल हैं। इन पंचायतों की कुल आबादी 64161 है। इस प्रोजेक्ट से हर व्यक्ति को प्रतिदिन 70 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाना है। यानि महम्मदपुर में बने बड़े टैंकर से 44 लाख 91 हजार 270 लीटर पानी प्रतिदिन आपूर्ति की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें