Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRising Demand for Train Tickets to Prayagraj Amid Mahakumbh Festival

मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सीट नहीं

महाकुंभ : - महाकुंभ में 13, 14, 29 जनवरी, 3, 12 व 26 फरवरी को

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 2 Dec 2024 09:04 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 29 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस बीच मुजफ्फपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं ने अभी से बुकिंग करानी शुरू कर दी है। यहां से खुलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में तेजी से सीटों की वेटिंग लिस्ट बढ़ रही है। ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा।

महाकुंभ के दौरान इस बार 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, तीन फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर मुख्य स्नान पर्व है। दिसंबर से फरवरी तक कोहरे के कारण रेलवे काफी संख्या में ट्रेनें रद्द की घोषणा कर चुका है। ऐसे में जो ट्रेनें चल रही हैं, उन पर दबाव बढ़ गया है। कुछ तारीखों में स्लीपर श्रेणी में उपलब्ध सीटों की संख्या सीमित है। प्रतिदिन चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी व पवन एक्सप्रेस में भी यही स्थिति है। जनवरी और फरवरी की प्रमुख तारीखों में वेटिंग टिकट मिल रहा है। दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मोतिहारी से खुलने वाली ट्रेनों में भी तेजी से सीटें भर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें