सेवानिवृत्ति पर डाकपाल को दी गई विदाई
सकरा बाजार स्थित उप डाकघर ढोली में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह हुआ। पोस्ट मास्टर सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता में डाकपाल मो. शाहिद हुसैन को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक डाक...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 27 Aug 2024 01:40 PM
सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा बाजार स्थित उप डाकघर ढोली के प्रांगण में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह हुआ। इसकी अध्यक्षता पोस्ट मास्टर सुदामा प्रसाद ने की। इस दौरान डाकपाल मो. शाहिद हुसैन को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस दौरान सहायक डाक अधीक्षक मनीष कुमार राव ने कहा कि सभी डाक कर्मी को सेवानिवृत्त डाकपाल की कार्यशैली से सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डाकपाल को शॉल, अंगवस्त्र, छाता, बेट आदि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मो. हैदर अली, बुधदेव प्रसाद, मुकेश कुमार, लक्ष्मण पासवान, विनोद कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।