बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन, काफी छात्रों का रिजल्ट विवि की वेबसाइट पर नहीं दिख रही है। इस कारण बंदी के बावजूद शुक्रवार को छात्र रिजल्ट के लिए विभाग और विवि में पहुंचे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कुछ छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन का अंक नहीं आने के कारण रिजल्ट वेबसाइट पर नहीं दिखा रहा। छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। छुट्टी खत्म होते ही रिजल्ट सुधर जाएगा। कहा कि जिनका रिजल्ट नहीं आ पाया है, वे छात्र पीजी विभाग या कॉलेज जाकर आवेदन करेंगे। कॉलेज खुलने के दो दिनों के अंदर अंक मंगाकर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा। इसके बाद ये छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे। बताया जा रहा है कि ऐसे चार सौ छात्र हैं, जिनका रिजल्ट नहीं आ सका है।
अगली स्टोरी