ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपिंकी देवी हत्याकांड में मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

पिंकी देवी हत्याकांड में मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बरुराज थाना के महमदपुर गंग गांव में विवाहिता पिंकी देवी हत्याकांड में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से प्रगति रिपोर्ट की मांग की है। आयोग ने चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा...

पिंकी देवी हत्याकांड में मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 02 Sep 2018 02:41 AM
ऐप पर पढ़ें

बरुराज थाना के महमदपुर गंग गांव में विवाहिता पिंकी देवी हत्याकांड में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से प्रगति रिपोर्ट की मांग की है। आयोग ने चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।

मानवाधिकार आयोग के संज्ञान लेने पर पिंकी देवी के परिजनों में तीन माह बाद कार्रवाई की उम्मीद जगी है। पूर्व में मृतका के पिता खंतरी महानंद निवासी लक्ष्मीनारायण सिंह ने आयोग को पत्र लिखा था। हत्याकांड में पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने और आरोपितों की गिरफ्तारी के बजाय उल्टे उन्हें ही धमकाने का आरोप लगाया था। मृतक के पिता ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय, बिहार के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, मानवाधिकार आयोग व महिला आयोग में आवेदन भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। बता दें कि बीते जून में ससुरालवालों ने पिंकी देवी की हत्या कर दी थी। इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें