ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरलखनदेई का पानी बागमती में गिरने से किसानों को राहत

लखनदेई का पानी बागमती में गिरने से किसानों को राहत

लखनदेई का पानी बागमती में गिरने से किसानों को राहत

लखनदेई का पानी बागमती में गिरने से किसानों को राहत
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 07 Jul 2020 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहनपुर स्थित स्लुइस गेट खुल जाने के बाद लखनदेई नदी का पानी बागमती की तेज धारा में गिरने लगा है। इससे बागमती तटबंध के बाहर गांव के लोगों ने राहत की सांसे ली है। बसघट्टा-पहसौल मुख्य मार्ग में बसघट्टा गांव से आगे बने डायवर्सन पर चढ़ा पानी धीरे धीरे घटने लगा है। पिछले सप्ताह लखनदेई के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के बाद प्रखंड के सहनौली, धोबौली, खंगुरा, डुमरी, बसघट्टा आदि गांव के चौर में फैला पानी अब धीरे धीरे निकलने लगा है। इधर बागमती बांध बसघट्टा के निकट टूटे डायवर्सन पर लगातार 20 रोज से पानी चढ़ा हुआ है। इससे प्रखंड की उत्तरी 14 पंचायत के लोग चचरी व पीपा पुल के सहारे ही प्रखंड, थाना, अंचल, रजिस्ट्री, अस्पताल आते जाते हैं। पूर्व मुखिया विनोद दास ने बताया कि चचरी पुल ही लोगों का सहारा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें