ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरइंटर परीक्षा 2019 का रजिस्ट्रेशन इस दिन से

इंटर परीक्षा 2019 का रजिस्ट्रेशन इस दिन से

इंटर परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीईओ के साथ ही सभी प्लस 2 स्कूल-कॉलेज प्रभारियों को निर्देश जारी किया...

इंटर परीक्षा 2019 का रजिस्ट्रेशन इस दिन से
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 04 Jul 2018 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटर परीक्षा सत्र 17-19 के परीक्षार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार से शुरू होगा जो 20 जून तक चलेगा। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म संबंधित स्कूल-कॉलेज के प्रभारी के माध्यम से भरा जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में डीईओ के साथ ही सभी प्लस 2 स्कूल-कॉलेज प्रभारियों को निर्देश जारी किया है। बोर्ड के अनुसार निर्धारित सीट से अधिक छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरने वाले स्कूल-कॉलेज का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। बोर्ड ने नियमित छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 370 रुपये, स्वतंत्र कोटि के लिए 670 रुपये निर्धारित किए हैं। किसी दूसरे बोर्ड से 10वीं पास करने वाले को 520 रुपये शुल्क लगेंगे। 2018 के परीक्षार्थी को रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी।

क्वालिफाइंग छात्रों को किसी एक विषय में अगर परीक्षा में शामिल होना है तो उन्हें सिर्फ अनुमति शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने के समय लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें