ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआइसोलेशन सेंटर में रहने से इनकार

आइसोलेशन सेंटर में रहने से इनकार

प्रखंड में बने 56 आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन रहने से प्रवासी ग्रामीण मजदूर इनकार कर रहे हैं। वहीं, जनता कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति काफी जागरूक...

आइसोलेशन सेंटर में रहने से इनकार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 31 Mar 2020 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड में बने 56 आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन रहने से प्रवासी ग्रामीण मजदूर इनकार कर रहे हैं। वहीं, जनता कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति काफी जागरूक है। एक सप्ताह पहले दूसरे प्रदेश से गांव पहुंचे लोगों को पंचायत में बनाए गए सेंटर पर 14 दिनों तक रहने के लिए भेज रहे हैं। अभी जगदीशपुर बघनगरी और डीहुली इश्हाक पंचायत के सेंटर पर कुछ लोग ठहरे हैं। मुखिया राजेश कुमार मिश्र व गौरिहार के मुखिया महेश शर्मा ने बताया कि जनता कोरोना से बचाव को लेकर काफी सतर्क है। प्रशासनिक निर्देश पर ग्राम पंचायत की ओर से सेंटर खोला गया है, लेकिन प्रवासी लोग नहीं रहना चाहते हैं। जो भी रुके हैं, उनके सामने भोजन की समस्या है। सेंटर में एक भी स्वास्थ्य विभाग का कर्मी तैनात नहीं है। पंचायत से पांच लोगों को सेंटर भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें