ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमौसम में होने लगा सुधार, पारा 18 डिग्री पर पहुंचा

मौसम में होने लगा सुधार, पारा 18 डिग्री पर पहुंचा

लगातार दो दिनों से धूप खिलने से मौसम में सुधार होने लगा है। मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी रविवार को 12 बजे दिन के बाद धूप खिली। धूप तेज होने से मौसम गर्मी महसूस की गई। कई दिनों के...

मौसम में होने लगा सुधार, पारा 18 डिग्री पर पहुंचा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 22 Jan 2018 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

लगातार दो दिनों से धूप खिलने से मौसम में सुधार होने लगा है। मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी रविवार को 12 बजे दिन के बाद धूप खिली। धूप तेज होने से मौसम गर्मी महसूस की गई। कई दिनों के बाद धूप चार घंटे तक रही।

उधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी दोपहर बाद इसी तरह धूप खिलेगी। लेकिन, सुबह व शाम के वक्त लोगों को ठंड सताएगी। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा ने रविवार को अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रिकार्ड किया। शनिवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री बढ़त दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई अंतर नहीं हुआ। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ठंड कम होने में अभी समय लगेगा। लेकिन, लोगों अत्यधिक ठंड से राहत मिलेगी। अभी दो से चार दिनों तक दोपहर के बाद धूप खिलने के आसार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें