ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर वेतन निर्धारण में लापरवाह 16 बीईओ पर गाज

वेतन निर्धारण में लापरवाह 16 बीईओ पर गाज

शिक्षकों के वेतन निर्धारण में कोताही करने को लेकर जिले के 16 बीईओ और नगर क्षेत्र के विद्यालय अवर निरीक्षक पर गाज गिरी है। वेतन निर्धारण के लिए अधिकारियों को 14 हजार में अब तक महज 3572 शिक्षकों की ही...


वेतन निर्धारण में लापरवाह 16 बीईओ पर गाज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 26 Apr 2018 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षकों के वेतन निर्धारण में कोताही करने को लेकर जिले के 16 बीईओ और नगर क्षेत्र के विद्यालय अवर निरीक्षक पर गाज गिरी है। वेतन निर्धारण के लिए अधिकारियों को 14 हजार में अब तक महज 3572 शिक्षकों की ही सेवापुस्तिका मिली है। नियोजित शिक्षकों के पुनरीक्षित वेतनमान लाभ का मामला पिछले एक साल से अटका पड़ा है। एक साल से जिले में सर्विस बुक का संधारण ही किया जा रहा है। अप्रैल 17 में इस संबंध में सरकार के आदेश के बाद भी अब तक जिले के शिक्षकों को पुनरीक्षित वेतनमान नहीं मिल रहा है। शिक्षकों के आंदोलन के बाद इसे लेकर आदेश जारी किया गया। डीईओ ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल तक ही यह काम पूरा कर लेना था। डीपीओ स्थापना से मिली रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न प्रखंडों से अब तक 3572 शिक्षकों का ही सर्विस बुक जमा किया गया है। इसमें 2296 को निष्पादित करते हुए वापस किया गया। बीईओ की यह लापरवाही सरकारी काम में बाधा डालने, अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के साथ उनकी कर्तव्यहीनता और स्वेच्छाचारिता भी दर्शाता है। इन्हें तीन दिनों में इन्हें साक्ष्य सहित जवाब देना है। इनके विरुद्ध विभाग को लिखा जा रहा है। आदेश में 10 बार हो चुका है बदलाव: शिक्षकों के वेतनमान के लिए सर्विस बुक जमा करने संबंधी आदेश में अब तक 10 बार बदलाव हो चुका है। पहले लिपिकों के आवंटन, फिर प्रखंड स्तर पर कैम्प, इसके बाद सर्विस बुक जमा करने संबंधी आदेश कई बार बदले जा चुके हैं। वर्तमान में स्थापना कार्यालय में वेतनमान लागू करने का काम किया जा रहा है। बुधवार को इसमें भी बदलाव किया गया। आरएमएस में जमा होगा सर्विस बुक: डीईओ ने कहा कि अब स्थापना कार्यालय में सर्विस बुक नहीं जमा होगा। बीईओ 24 और 26 अप्रैल को आरएमएस कार्यालय में संगत कागजात के साथ सभी शिक्षकों के सर्विस बुक को जमा करेंगे। डीईओ के इस आदेश का विरोध परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने किया है। संघ केे नेताओं ने कहा कि बार-बार व्यवस्था बदली जा रही है। शिक्षकों को सिर्फ दौड़ाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें