स्कूली बच्चों के लिए 23 को रीडिंग प्रतियोगिता
सूबे के 75 हजार से अधिक स्कूलों के बच्चे रीडिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 23 नवम्बर को एक से 12वीं के बच्चों के बीच यह प्रतियोगिता होनी है।

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के 75 हजार से अधिक स्कूलों के बच्चे रीडिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 23 नवम्बर को एक से 12वीं के बच्चों के बीच यह प्रतियोगिता होनी है। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम अधिकारी रंजन सिंह ने निर्देश जारी किया है।
बच्चों में भाषा और पढ़ने की शुद्धता को लेकर रीडिंग प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिले में 3253 स्कूलों में यह प्रतियोगिता कराई जानी है। 24 को सभी स्कूलों से प्रतियोगिता की रिपोर्ट मांगी गई है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए और 24 को इससे संबंधित रिपोर्ट कार्यालय में जमा की जाय।
