रक्सौल का स्मैक माफिया का करीबी चतुर्भुज स्थान चौक से धराया
रक्सौल के स्मैक तस्कर नेयाज नबी का करीबी सोमनाथ साह का पुत्र मनोज साह उर्फ मनोज तुरहा को नगर पुलिस ने रविवार रात नाकाबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने...

रक्सौल के स्मैक तस्कर नेयाज नबी का करीबी सोमनाथ साह का पुत्र मनोज साह उर्फ मनोज तुरहा को नगर पुलिस ने रविवार रात नाकाबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पूर्व इसी मामले में मो. अफरोज उर्फ मो. बबर मियां को नगर पुलिस ने चार लाख के स्मैक के साथ दबोचा था। नगर थाने के अपर थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि चार मई को मो. अफरोज पुलिस के हत्थे चढ़ा था। इसके पास से चार लाख का स्मैक मिला था। पुलिस ने इस मामले में अफरोज के अलावा मनोज और परवेज को आरोपित किया था। फिलहाल, परवेज फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मनोज रक्सौल के नेयाज का शार्गिद भी है।
