मुशहरी ग्रामीण क्षेत्र में गृहस्थी के राशन कार्ड अंतर्गत अनुदानित दर पर अनाज का उठाव करने वाले सक्षम लोगों का राशन कार्ड रद्द करने की कवायद शुरू कर दी गई है। अनुमंडलाधिकारी पूर्वी ने इस आलोक में मुशहरी ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 6000 राशन कार्डधारियों के नाम पर नोटिस जारी किया है। प्रखंड विपणन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि पंचायतवार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कार्यालय से नोटिस दिए गए है। नोटिस तामिला करने के दो सप्ताह के भीतर सभी अपात्र राशन कार्डधारियों को अपना आधार कार्ड, बैंक खाता प्रखंड आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा ताकि उसकी जांच की जा सके। समय सीमा के भीतर उपलब्ध नहीं कराने पर राशन कार्डधारियों को अपात्र मानते हुए उनका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
अगली स्टोरी