एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ
रक्षाबंधन पर औराई में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जल शक्ति राज्यमंत्री, औराई विधायक, डीएम और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता और...
औराई, एसं। रक्षाबंधन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया। श्री नथुनी यादव मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट रतवारा बिंदवारा औराई के अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद, औराई विधायक रामसूरत कुमार, डीएम सुब्रत सेन, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सीओ गौतम कुमार सिंह, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक केबी बंगार राजू, आर नटराजन ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। इस मौके पर औराई मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार, कमलेश सहनी, भाजपा कार्यकर्ता सर्वेंद्र झा, जयप्रकाश यादव, राजीव कुमार, ब्रजभूषण कुमार, नीतीश कुमार, ललन सहनी, विजय शंकर कुमार व अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।