ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरराजदेव रंजन हत्याकांड में लगतार तीसरे दिन हुई सुनवाई, नहीं आई सीबीआई

राजदेव रंजन हत्याकांड में लगतार तीसरे दिन हुई सुनवाई, नहीं आई सीबीआई

'हिन्दुस्तान' के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और भागलपुर स्पेशल जेल में बंद अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन...

राजदेव रंजन हत्याकांड में लगतार तीसरे दिन हुई सुनवाई, नहीं आई सीबीआई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 20 Sep 2019 03:08 PM
ऐप पर पढ़ें

'हिन्दुस्तान' के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और भागलपुर स्पेशल जेल में बंद अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की वीसी से विशेष कोर्ट में पेशी हुई। इसके अलावा मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद छह की सदेह पेशी करायी गई। सुनवाई के दौरान पूर्व सांसद ने कोर्ट से जल्द से जल्द सुनवाई पूरी करने की गुहार लगाई। शुक्रवार की सुनवाई में सीबीआई की ओर से कोई नहीं पहुंचा। वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ता शरद सिन्हा कोर्ट में मौजूद रहे। इधर, विशेष कोर्ट के जज राधेश्याम शुक्ला ने सुनवाई के बाद राजदेव रंजन हत्याकांड की अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर कर दी है। 26 सितम्बर यानी आगामी गुरुवार को मामले में सुनवाई होगी। उसी दिन 12वें गवाह की गवाही हो सकती है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शरद सिन्हा ने बताया कि अगली सुनवाई के दौरान सीबीआई हत्याकांड में इस्तेमाल देसी पिस्टल, जब्ती सूची समेत अन्य सबूत प्रस्तुत कर सकती है। साथ ही मामले के तत्कालीन पुलिस आईओ सह वर्तमान में मद्यनिषेद के डीएसपी सुबोध कुमार का बयान भी पूरा हो सकता है। डीएसपी ने बुधवार को अपना बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज कराया था। लेकिन यह पूरा नहीं हो सका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें