ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकुढ़नी के घरों में घुसा बारिश की पानी

कुढ़नी के घरों में घुसा बारिश की पानी

कुढ़नी प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से लोगों के घरों में पानी घुसने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं कई दुकानों में...

कुढ़नी के घरों में घुसा बारिश की पानी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 13 Aug 2020 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कुढ़नी प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से लोगों के घरों में पानी घुसने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं कई दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है। घटना की जानकारी देते हुए लदौड़ा गांव के लालबाबू भगत ने बताया कि भारी बारिश के कारण लदौड़ा चौक स्थित पोखर पानी से भर गया है। पोखर से पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी घरों में घुसने लगा। साथ ही पोखर का पानी पोखर के किनारे बने गांव के मुख्य सड़क पर जमा हो गया है। मामले में ग्रामीणों ने बीडीओ संजीव कुमार को गुरुवार को आवेदन दिया है। सुमेरा गांव सहित कई गांवों के घरों में पानी घुस गया है। सुमेरा निवासी मो. आजाद ने बताया कि गांव के कई घरों में पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें