Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRailway to Install Iron Removal Plants at Four Stations in Muzaffarpur

जंक्शन पर पानी में आयरन की मात्रा अधिक, लगेगा प्लांट

मुजफ्फरपुर के सोनपुर रेलमंडल के चार स्टेशनों पर पीने के पानी में आयरन की मात्रा 700 पीपीएम से अधिक पाई गई। इसके बाद रेलवे ने आयरन रिमूवल प्लांट और क्लोरीनेट प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। इस पर लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 10 Jan 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर रेलमंडल के चार स्टेशनों पर पीने के पानी में आयरन की मात्रा अधिक है। सर्वेक्षण में यह 700 पीपीएम से अधिक पाया गया। इसके बाद रेलवे ने मुजफ्फरपुर, हाजीपुर(कोनहारा घाट), सोनपुर और बरौनी स्टेशनों पर आयरन रिमूवल प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ क्लोरीनेट प्लांट भी लगाया जाएगा। इसे लेकर मंडल रेल प्रबंधक (इंजीनियरिंग) ने अधिसूचना जारी की है। इसपर करीब 7951950 रुपये खर्च होंगे।

जानकारी हो कि, सोनपुर रेलमंडल ने मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी, सोनपुर सहित एक दर्जन बड़े स्टेशनों पर पेयजल की जांच करायी थी। इसमें पाया कि चार स्टेशनों पर उपलब्ध पीने के पानी में आयरन की मात्रा काफी अधिक है, जो यात्रियों के साथ वहां तैनात रेलकर्चारियों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। इससे कई तरह की गंभीर बीमारी होने की आशंका बढ़ रही है। हालांकि, जलजनित बीमारी से संबंधित शिकायत अबतक किसी यात्री व कर्मचारी ने रेलवे ने नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें