Railway Teacher Recruitment B Ed Removed from Eligibility Criteria रेलवे में प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड बाहर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRailway Teacher Recruitment B Ed Removed from Eligibility Criteria

रेलवे में प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड बाहर

मुजफ्फरपुर में रेलवे प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड को योग्यता सूची से हटा दिया गया है। पहले इसे शामिल किया गया था, लेकिन अब संशोधन के बाद इसे बाहर किया गया है। नए आदेश के अनुसार, न्यूनतम योग्यता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 7 Feb 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे में प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड बाहर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रेलवे में प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड को बाहर कर दिया गया है। पहले विज्ञापन में इसे शामिल किया गया था, अब संशोधन करके हटा दिया गया है।

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कोटियों के विभिन्न पदों पर भर्ती का आदेश निकाला गया है। प्राथमिक शिक्षक रेलवे, प्रथमिक शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम से), प्राथमिक शिक्षक गणित समेत विभिन्न विषयों के लिए यह आदेश निकाला गया है।

पहले यह था योग्यता का निर्धारण:

पहले प्राथमिक रेलवे शिक्षक के लिए न्यूनतम योग्यता कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष और दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा। अथवा कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष और एनसीटीई के अनुसार दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा। अथवा कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं और चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन। अथवा कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं और वियोष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा। अथवा स्नातक और दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा। अथवा कम से कम 50% अंकों के बैचलर ऑफ एजुकेशन यानि बीएड। अथवा न्यूनतम 55% अंकों के साथ पीजी और तीन वर्षीय एकीकृत बीएड-एमएड।

अब यह किया गया है लागू :

कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं या इसके समकक्ष और 2 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो)। अथवा कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं या इसके समकक्ष और एनसीटीई के अनुसार दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा। अथवा कम से इसके कम 50% अंकों के साथ 12वीं ( 2 स्टेज) या इसके समकक्ष और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड)। अथवा कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं या इसके समकक्ष और शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)। अथवा स्नातक और दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें