बड़े जंक्शनों की तर्ज पर होगी छोटे स्टेशनों की सफाई
मुजफ्फरपुर में सोनपुर रेल मंडल के छोटे स्टेशनों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नई एसओपी तैयार की जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने कुढ़नी, भगवानपुर और सराय स्टेशन का निरीक्षण किया। नई...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बड़े जंक्शनों की तर्ज पर सोनपुर रेल मंडल के छोटे स्टेशनों की सफाई कराई जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (एसएजी) की टीम ने कुढ़नी, भगवानपुर और सराय स्टेशन का निरीक्षण किया। टीम में शामिल अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर छोटे स्टेशनों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसओपी तैयार किया जाएगा।
नई व्यवस्था के लागू होने के बाद छोटे स्टेशनों पर भी नियमित सफाई हो सकेगी। वर्तमान में इसके लिए कोई डेडिकेटेड विभाग नहीं है। फिलहाल, यह काम ऑपरेटिंग विभाग की ओर से कराया जाता है। नई व्यवस्था के बाद इन स्टेशनों की सफाई के लिए भी डेडिकेटेड विभाग होगा।
आठ अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण :
निरीक्षण के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जोन और मंडल के 4-4 अधिकारियों की एसएजी टीम बनाई गई थी। सीसीएम/एफएम अमिताभ प्रभाकर के नेतृत्व में टीम ने इन स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीआई नवीन कुमार सिंह और कुढ़नी स्टेशन मास्टर से सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही पूरे स्टेशन परिसर व रेल लाइन की सफाई की जांच की। इसके बाद स्टेशन के बाहरी हिस्से का भी जायजा जिया।
13 नवंबर को बोर्ड के अध्यक्ष ने किया था निरीक्षण :
13 नवंबर को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार मुजफ्फरपुर से पटना लौटने क्रम में कुढ़नी, भगवानपुर और सराय स्टेशन का निरीक्षण किया था। इस दौरान कुढ़नी स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया था। साथ ही स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधा अविलंब उपलब्ध कराने को कहा था। कुढ़नी स्टेशन पर एफओबी का निर्माण और प्लेटफॉर्मों को हाई लेवल यानी ऊंचा करने के साथ सफाई के लिए नई व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह व डीआरएम विवेक भूषण सूद को दिया था। इसके बाद रेलवे की ओर से नई एसओपी तैयार करने की कवायद शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।