Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरRailway Scam Exposed Five Employees Honored for Uncovering Fake Job Racket

सीटीआई समेत पांच रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरपुर में, सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रोशन कुमार ने रेलवे में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े को उजागर करने वाले पांच रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इन कर्मचारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Dec 2024 11:14 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे में नौकरी के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को उजागर करने में अहम भूमिका निभाने वाले पांच रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर मंगलवार को सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रोशन कुमार ने सम्मानित किया। ड्यूटी के दौरान उनकी कर्तव्यनिष्ठा, सजगता व तत्परता की सराहना की। सम्मानित होने वालों में संजय कुमार (सीटीआई, सोनपुर स्थिर इकाई), संतोष कुमार सिंह (कार्यालय अधीक्षक), शुभम सिन्हा (सीनियर क्लर्क), मनीष कुमार (सीसीटीएस) और शैलेश कुमार (मुख्य वाणिज्य निरीक्षक) शामिल हैं।

दरअसल बीते दो दिसंबर को सोनपुर स्टेशन पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर तीन यात्रियों से टिकट मांगने पर उन्होंने खुद को रेलकर्मी बताते हुए अवतारनगर स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क की ट्रेनिंग लेने की जानकारी दी। आईडी कार्ड को चेक करने पर फर्जी पाया गया। इसके बाद तीनों को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। फिर आरोपियों की निशानदेही पर आरपीएफ और जीआरपी ने फर्जी नौकरी के रैकेट में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें