Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRailway RPF Recovers Lost Purse with Jewelry Worth Over 5 Lakhs in Maurya Express

ट्रेन में छूटा रेल अधिकारी की पत्नी का गहनों से भरा पर्स

गोरखपुर से हाजीपुर आ रहे राजेंद्र यादव की पत्नी का पर्स मौर्य एक्सप्रेस में छूट गया। पर्स में 5 लाख रुपये के सोने के गहने थे। शिकायत के बाद आरपीएफ ने 77 मिनट में पर्स बरामद कर दिया। पर्स राजेंद्र यादव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 18 Feb 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन में छूटा रेल अधिकारी की पत्नी का गहनों से भरा पर्स

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर से हाजीपुर आ रहे रेलवे में मैकेनिकल विभाग में पदाधिकारी राजेंद्र यादव की पत्नी का पर्स मौर्य एक्सप्रेस में छूट गया। पर्स में पांच लाख रुपये से अधिक के सोने के गहने व अन्य सामान थे। रेल मदद पर शिकायत के बाद आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने पर्स बरामद किया। पर्स ट्रेन की बी टू बोगी के 26 नंबर सीट से बरामद किया गया। सत्यापन के बाद पर्स को यूपी के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना के करैला निवासी राजेंद्र यादव को सौंपा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि 77 मिनट में ट्रेन में छूटा पर्स बरामद कर सौंप दिया गया।

राजेंद्र यादव ने बताया कि वे पत्नी और पिता के साथ हाजीपुर में एक संबंधी के घर समारोह में शामिल होने गोरखपुर से आ रहे थे। हाजीपुर में ट्रेन में भीड़ होने और ठहराव का कम समय होने की वजह से वे लोग जल्दी से बोगी से उतरे। इस दौरान पत्नी का पर्स सीट पर ही छूट गया और ट्रेन खुल गयी। उन्होंने रेल मदद पर इसकी शिकायत की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें